दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 मई। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों का शुक्रवार को जायजा लिया गया। इस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत नें संचालित कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ज्ञात हो मुक्तिधाम में विभिन्न निर्माण कार्य जैसे अहाता निर्माण, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, शौचालय निर्माण, ट्रस कार्य पर शीट और पत्थर फिटिंग, घाट एवं गार्डनिंग निर्माण कार्य प्रगतिरत है। कलेक्टर ने कहा -इन सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता सहित पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और संबंधित सब-इंजीनियर एवं ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही या कार्य में अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके अलावा उन्होंने मंदिर परिसर स्थित नये प्रसाधन कक्षों का भी अवलोकन कर जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। दो सफाई कर्मी नियुक्त करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने माँ दंतेश्वरी मंदिर के नदियों के संगम स्थल परिसर में सौंदर्यीकरण कार्यों के तहत निर्माणाधीन रिटर्निंग वॉल तथा वॉल में प्रदर्शित किये जाने वाले म्यूरल आर्ट का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को सौंदर्यीकरण कार्यों में स्थानीय परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में ही संग्रहालय को देखा। ज्ञात हो कि मंदिर परिसर स्थल में स्थित इस संग्रहालय में माई दंतेश्वरी मंदिर, भैरमबाबा मंदिर,बारसूर स्थित बत्तीसा मंदिर,ढोलकल गणेश प्रतिमा की जीवंत प्रतिकृतियां स्थापित की गई है। इसके साथ ही यहां छत्तीसगढ़ के आदिम सांस्कृतिक लोक नृत्य कला,परंपराओं को भी दर्षाया गया है। जिसका मंदिर आने वाले श्रद्धालुजन अवलोकन कर सकेगें। कलेक्टर ने यहां सभी प्रतिकृतियों के समक्ष उनकी विशेषताओं को भी उल्लेखित करने का निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहीद महेन्द्र कर्मा चौक में नगरपालिका परिषद द्वारा बनाये जा रहे चौपाटी निर्माण कार्यों को देख कर समय-सीमा बनाने के निर्देश नगर पालिका के अभियंताओं को दिए।
इस क्रम में कलेक्टर ने हाई स्कूल मैदान में सिंथेटिक ट्रैक निर्माण को भी देखा। यहां उन्होंने अधिकारियों को ट्रैक स्थल को उत्कृष्ट बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि ट्रैक स्थल में पानी रुकने की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उनके द्वारा मुख्यालय में श्रद्धालुओं हेतु आश्रय स्थल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस भी निर्धारित समय-सीमा में बनाने को कहा। इसके साथ ही कन्या आवासीय विद्यालय पोटाकेबिन कारली में कलेक्टर ने पोटाकेबिन परिसर स्थल को पक्का करते हुए आवासीय छात्राओं के लिए सुविधायुक्त बनाने,पीजी कॉलेज में स्थित निर्माणाधीन यूथ हॉस्टल में भी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।