दन्तेवाड़ा

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस: भ्रांतियों को किया दूर
29-May-2025 11:17 PM
विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस: भ्रांतियों को किया दूर

दंतेवाड़ा, 28 मई। विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर दंतेवाड़ा जिले में जिला प्रशासन और यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से दंतेवाड़ा में जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई। मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम फरसपाल (ब्लॉक गीदम) में संपन्न हुआ, जिसमें समुदाय की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

जागरूकता कार्यक्रमों में जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए रैलियां संवाद सत्र, वीडियो प्रदर्शन और खुली चर्चा जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम में जिला समन्वयक वॉश कार्यक्रम सुरेश कुमार अनंत ने माहवारी से जुड़ी वैज्ञानिक जानकारी, स्वच्छता के महत्व और सामाजिक मिथकों पर चर्चा की। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से जिला सलाहकार ममता राणा माहवारी स्वच्छता के व्यवहारिक पहलुओं तथा समुदाय आधारित प्रबंधन के महत्व पर प्रतिभागियों को जागरूक किया। यूनिसेफ द्वारा इस पूरे आयोजन में न केवल सामग्री सहयोग प्रदान किया, बल्कि माहवारी से जुड़े प्रशिक्षण मॉड्यूल, ऑडियो-विजुअल कंटेंट, और स्वच्छता प्रबंधन की दिशा में तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया गया।

 इस दौरान फरसपाल में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती दीपमाला कर्मा, उपसरपंच, पंचगण, किशोरी बालिकाएं, महिला समूहों की सदस्याएं, आदि मौजूद थी।


अन्य पोस्ट