दन्तेवाड़ा

प्रभारी सचिव सौरभ ने की समीक्षा
27-May-2025 10:03 PM
प्रभारी सचिव सौरभ ने की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 27 मई। संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में जिले के प्रभारी सचिव सौरभ कुमार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली गई। प्रभारी सचिव ने शिक्षा विभाग से संबंधित आगामी शाला प्रवेश उत्सव के आयोजन, छात्रों के जाति, आय, निवास प्रमाण बनाए जाने की कार्यों की प्रगति, तथा गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक वितरण को समयावधि में पूर्ण करने का निर्देश दिया । इसके साथ ही उन्होंने शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व शाला भवनों का आवश्यक मरम्मत, शौचालय, पीने का पानी की समुचित व्यवस्था, शिक्षकों एवं छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कर  स्कूल शिक्षा समिति और पालकों की बैठकों के आयोजन के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिया।  इस बैठक में उन्होंने जिले के निर्माणाधीन पोटाकेबिन शिक्षण संस्थानों को समय-सीमा में पूर्ण करने को भी कहा।

इसी प्रकार कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी सचिव ने जिले में जैविक कृषि को बढ़ावा दिए जाने वाले प्रयासों को भी उल्लेखनीय बताया। उन्होंने कहा कि परंपरागत कृषि के अलावा गैर परम्परागत एवं व्यवसायिक फसलों की कृषि के संबंध में स्थानीय कृषकों को प्रोत्साहित किया जाए।

  साथ ही उनके द्वारा जिले में लक्ष्य अनुरूप किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय योजना, एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को भी शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने, को कहा।

 इसके साथ ही आगामी खरीफ वर्ष के संबंध में पर्याप्त खाद-बीज भण्डारण, की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी लेते हुए उनके द्वारा ग्रीन मैन्योर शीड का वितरण कराने का निर्देश दिया गया।

इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी सचिव ने जिले में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के अद्यतन, प्रगति, 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों हेतु प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के क्रियान्वयन, नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत ग्रामों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता के साथ-साथ मानसून के दौरान मौसमी बीमारियों के रोकथाम उपचार हेतु पर्याप्त दवाईयों के भण्डारण तथा सर्प दंश जैसी घटनाओं को रोकने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में अनिवार्य रूप से एन्टीवेनम दवाइयों को रखा जाना सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही माओवाद संबंधित अप्रिय घटनाओं के दौरान त्वरित चिकित्सा उपचार हेतु जिला अस्पताल में चिकित्सकों सहित एंबुलेंस की व्यवस्था पर्याप्त दवाई का उपलब्धता सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया।

परिवहन विभाग संबंधी समीक्षा के दौरान प्रभारी सचिव ने रोड सेफ्टी के तहत वाहन दुर्घटना में जान-माल की हानि को रोकने के लिए जन जागरूकता चलाये जाने, संभावित दुर्घटना क्षेत्रों (नेक स्पार्ट) में संकेतक बोर्ड लगाने, रोड में आवारा पशुओं के विचरण को रोकने के लिए नगरीय निकाय अधिकारियों को अभियान चलाये जाने तथा आवारा पशु मालिकों के विरुद्ध जुर्माना वसूलने के संबंध में भी निर्देश दिया गया।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व्ही.सी. में प्रभारी सचिव ने पंचायत विभाग के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए लक्षित हितग्राहियों के पूर्ण, अपूर्ण आवास निर्माण, नये आवास निर्माण की स्वीकृति हेतु सर्वे, मानसून के पूर्व निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिला स्तर पर सभी जनपद सी.ई.ओ. को लक्ष्य निर्धारण कर मिशन मोड में कार्य करने हेतु निर्देशित किया जाए। इसी प्रकार वृक्षारोपण महोत्सव के संबंध में भी आवश्यक निर्देश के संबंध में भी कहा गया कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान में जनसहभागिता और अंतर विभागीय समन्वय के माध्यम से इसे सफल संचालन करें। वर्चुअल बैठक में जिले के प्रभारी सचिव द्वारा जिले के अंदरूनी इलाकों में रोड कनेक्टिविटी की स्थिति की भी जानकारी ली गई।  बैठक  में कलेक्टर कुणाल दुदावत,  सीईओ जयंत नाहटा और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट