दन्तेवाड़ा

मंागों को ले सरपंच संघ और युवा एकता मंच ने सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 27 मई। एनएमडीसी की लौह अयस्क परियोजना बचेली व किरंदुल में निकली बंपर भर्ती से जहां एक तरफ स्थानीय बेरोजगार युवा खुश हंै तो वहीं दूसरी तरफ भर्ती प्रक्रिया के नियमों व शर्तों में बदलाव किए जाने से परेशान भी दिख रहे हैं। जिसे लेकर सोमवार को सरपंच संघ ब्लॉक इकाई दंतेवाड़ा के नेतृत्व में सरपंच संघ एवं युवा एकता मंच ने अधिशासी निदेशक को ज्ञापन सौंपकर अपनी मंागें रखी।
ग्राम पंचायत नेरली व पाढ़ापुर के सरपंच एवं युवा एकता मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि एनएमडीसी परियोजना में भर्ती निकाली गई है, लेकिन पिछले बार के भर्ती के विपरीत जाकर नियमों में कुछ बदलाव किया गया है, उन नियमों में से कुछ नियम ऐसे हैं, जिनके कारण दंतेवाड़ा के स्थानीय युवा एवं एनएमडीसी से प्रभावित पंचायत के बेरोजगार युवा साथी जो बरसों से एनएमडीसी से रोजगार मिलने के उम्मीद में थे, वे इस भर्ती विज्ञापन को देखकर नाराज व असंतुष्ट हैं।
उन्होंने बताया कि विज्ञापन के पैरा 2.0 में निर्धारित योग्यता के अलावा अन्य उच्च योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र नहीं है और उनका आवेदन चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में या रोजगार के दौरान किसी भी समय अस्वीकार कर दिया जाएगा। हमारे युवा बेरोजगार साथी जो 10वीं 12वीं की पढ़ाई कर बैठे हैं, वो फील्ड अटेंडेंट आरएस-वन की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो तो जाएंगे, लेकिन विज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि इस पद के लिए भर्ती या तो 8वीं पास होना चाहिए या आईटीआई। इसलिए इस भर्ती के संबंध में हमने मांग की है कि सीबीटी परीक्षा के लिए हमारे लोकल युवा बेरोजगारों को दूरस्तर जगहों पर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग जैसे जगहों पर परीक्षा देने के के लिए कई समस्या आती है, इसलिए परीक्षा केन्द्र बस्तर संभाग में ही हो।
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी एल 1, एल 2 की कोचिंग क्लासेस ग्रामीण क्षेत्रों में दें एवं बस्तर व दंतेवाड़ा जिला के लोकल जीके शामिल किया जाये। साथ ही लोकल बेरोजगार युवाओं को तीनों परियोजना में भर्ती हेतु पंजीयन फार्म भरने की अनुमति दें या प्राथमिकता दें। फील्ड अटेंडेंट आरएस वन में 8वीं पास के साथ-साथ 10वीं व 12वीं पास भी मान्य किया जाए।
इस दौरान गोविन्द कुंजाम सरपंच बड़े बचेली,रवि तेलाम नेरली सरपंच,सुनील बारसा पाडापुर सरपंच,राजू कुंजाम बेनपाल सरपंच,गंजेनार सरपंच,सुजीत कर्मा संस्थापक युवा एकता मंच,बलराम कार्यकारी अध्यक्ष युवा एकता मंच,मोहन नाग कोटवार बचेली, बंडाराम मंडावी पटेल बचेली,बिरू सिंग मांस्मझी बचेली,सुरेश भास्कर गंजेनार तथा बचेली के समस्त वार्ड पंच और ग्रामीण उपस्थित थे।