दन्तेवाड़ा
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 मई। जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न गांव में समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिनमें अधिकांश आवेदनों का समाधान किया जा रहा है। जनपद पंचायत कटेकल्याण के ग्राम पंचायत भूसारास में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्रतापगिरी, भूसारास, एड़पाल, दूधीरास, जंगमपाल और छोटेलखापाल के ग्रामीण नें अपनी मांगे - शिकायतों के आवेदन सौंपे।
भूसारास में सभी आवेदनों का समाधान
इस समाधान शिविर में 20 विभागों से कुल 764 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 760 मांग व 4 शिकायत थे। जिसमें सभी आवेदनों का निराकरण शिविर में किया गया। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से 7 शिशुवती माताओं का अन्नप्राशन कराया गया, 9 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म अदायगी की गई।
साथ ही स्कूल एवं शिक्षा विभाग के 10 स्कूली छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस क्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 4 स्थानों पर बोर खनन की स्वीकृति, तथा 5 हितग्राहियों, का नाम राशन कार्ड में जोड़ा गया। जबकि पेंशन हेतु आवेदन किये 2 हितग्राहियों को पूर्व से उनके खाते में जा रही पेंशन राशि के संबंध में जानकारी दी गई। इस तरह से शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढक़र भाग लिया व अपने दिये आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और शिविर में उपलब्ध आधार, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सुविधा का लाभ उठाया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सोरी, जनपद अध्यक्ष हिड़मा कवासी, जनपद सदस्य, सरपंच, आशीष डे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कटेकल्याण, श्रीमती आशा मौर्य तहसीलदार प्रमुख रूप से मौजूद थी।
हिड़पाल में 935 आवेदनों का निदान
इसी प्रकार गीदम विकासखण्ड अन्तर्गत हिड़पाल में भी समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में ग्राम पंचायत हिड़पाल, हितामेटा, कोरकोटी, भटपाल और उपेट के ग्रामीणों ने मांग - शिकायतों के आवेदन दिए। उक्त शिविर में प्राप्त कुल आवेदन 951 में कुल 935 निराकृत किया गया।
शिविर में सामग्री वितरण खाद्य विभाग 11 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरण, पीएचई विभाग द्वारा 7 हितग्राहियों को जांच किट, कृषि विभाग द्वारा 5 कृषकों को केसीसी कार्ड वितरण किया गया। वहीं ग्राम पंचायत भटपाल को जिला पंचायत से कंप्यूटर सेट दिया गया। एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई रस्म भी की गई। इस दौरान गीदम जनपद अध्यक्ष शकुंतला भास्कर, जिला पंचायत सदस्य ममता मंडावी, एसडीएम, जनपद सीईओ और बारसूर तहसीलदार प्रमुख रूप से मौजूद थे।