दन्तेवाड़ा

बारिश का पानी घुसा घरों और दुकानों में
21-May-2025 10:51 PM
बारिश का पानी घुसा घरों और दुकानों में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

किरंदुल, 21 मई। नगर में सोमवार की शाम अचानक गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। पहाड़ी क्षेत्रों से बहकर आया बारिश का पानी निचली बस्तियों में घुस गया, जिससे दर्जनों घरों और दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा।

इस दौरान मटन मार्केट में भी भारी तबाही देखने को मिली। मटन, चिकन और मछली की दुकानों में पानी भर जाने से व्यापारियों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी तरह की स्थिति बनी थी, जिसमें सैकड़ों परिवार बेघर हो गए थे और आज तक उस नुकसान से उबर नहीं पाए हैं।

नगरवासी किरंदुल प्रशासन, नगर पालिका एवं एनएमडीसी परियोजना की लापरवाही को इस आपदा के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि इन संस्थाओं को बीते वर्षों की घटनाओं से सबक लेते हुए समुचित प्रबंध करना चाहिए था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद गोपीनाथ ने स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान हालात के लिए नगर पालिका और एनएमडीसी परियोजना की लापरवाही सीधे तौर पर जिम्मेदार है।

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में बारिश और गंदे पानी की निकासी के लिए कोई बड़ी और सुव्यवस्थित नाली व्यवस्था नहीं है। पहले यहाँ सुकुरू कैंप तालाब के पास से होकर एक बड़ी नाली लोडिंग साइड से मटन मार्केट होते हुए बड़ी नाली में मिलती थीं जिससे पानी का निकास आसानी से हो जाता था। लेकिन अब उस नाली को मिट्टी डालकर समतल कर दिया गया है और भारी वाहनों के पार्किंग स्थल बना दिया गया और जो थोड़ी बहुत नाली बची है, वह कचरे से पूरी तरह जाम है। वर्षों से उसकी कोई सफाई नहीं हुई है।

पार्षद गोपीनाथ ने बताया कि उन्होंने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों और विभागों को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने कहा, हर बार बारिश में बस्तीवासी नुकसान झेलते हैं, लेकिन प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता है। जब तक नाली व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जाता, तब तक इस तरह की घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी।


अन्य पोस्ट