दन्तेवाड़ा

फर्जी समर्पण का आरोप, भांसी में ग्रामीणों का चक्काजाम
30-Mar-2022 7:48 PM
फर्जी समर्पण का आरोप, भांसी में ग्रामीणों का चक्काजाम

लोन वर्राटू अभियान पर खड़े किए सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 मार्च।
आज दंतेवाड़ा जिला अंतर्गत बचेली नगर से 10 किमी दूर ग्राम भांसी के मुख्य मार्ग पर थाना के पास फर्जी आत्मसमर्पण को लेकर जमकर बवाल हुआ। बुधवार को भांसी व धुरली के ग्रामीणों ने लोन वर्राटू अभियान पर सवाल खड़े करते हुए भांसी थाना के पास चक्काजाम किया। जिससे दंतेवाड़ा से बैलाडीला मार्ग पर कुछ घंटों के लिए बाधित रहा। चक्काजाम से दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी रही। ग्रामीण इस आत्मसमर्पण को फर्जी बताते रहे, साथ ही भांसी टीआई के खिलाफ भी नारेबाजी करते रहे।

दरअसल लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा जिला में कई नक्सली आत्मसर्मपण कर चुके हंै, यह पहली बार है, जब इस पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है। मंगलवार को भांसी पुलिस द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया था कि दो नक्सलियों का आत्मसर्मपण हुआ है, जिसमें एक महिला 49 वर्षीय आयती भी है, लेकिन ग्रामीण इसे फर्जी बता रहे हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों को समझाइश दी, लेकिन ग्रामीण थाना प्रभारी को हटाने एवं आत्मसमर्पित व्यक्ति नक्सली नहीं है, इस पर अड़े रहे। ग्रामीणों द्वारा इस पूरे मामले की जांच कराने का आवेदन देने के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद चक्काजाम खुला।

———


अन्य पोस्ट