दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल प्लांट में हादसा, अफसर गंभीर, रायपुर भेजा
27-Mar-2022 10:20 PM
एनएमडीसी किरंदुल प्लांट में हादसा, अफसर गंभीर, रायपुर भेजा

बचेली/किरन्दुल, 27 मार्च। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के लोडिंग प्लांट में रविवार को हादसा हो गया, जिसमें अधिकारी के पैर में गंभीर चोट आई। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार लोडिंग प्लांट में कार्यरत कर्मचारी मोटर कपलिंग की सुधार के लिए गए थे, तभी  हादसा हुआ और सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिकल राकेश देशमुख के पैर में फे्रक्चर हो गया। जिसके बाद उन्हें एनएमडीसी परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जानने उपमहाप्रबंधक बी के माधव अस्पताल पहुंचे।  प्राथमिक उपचार के बाद उनके बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया।


अन्य पोस्ट