दन्तेवाड़ा

सामंजस्य से बनाएं शांति-कलेक्टर
23-Feb-2022 5:00 PM
सामंजस्य से बनाएं शांति-कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 23 फरवरी । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की कलेक्टर कक्ष में समीक्षा बैठक ली।
श्री सोनी ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी परस्पर सामंजस्य से कार्य करें। अपना सूचना तंत्र मजबूत करें। सोशल मीडिया में किसी प्रकार की भ्रामंक/अफवाह खबरें प्रसारित न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करें। असामाजिक तत्व पर निगरानी रखें।

कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत करना है। सरपंच, सचिव, कोटवार, पटवारी तत्काल सूचना दें ऐसी व्यवस्था निर्मित की जाये एवं प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करें।
असमाजिक तत्व पर निगरानी रखने। कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि थोड़ी से सजगता से कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर की जा सकती है। आगामी दिवसों में फागुन मड़ई का आयोजन किया जाना है इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने को कहा। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अबिनाश मिश्रा और जिले के समस्त अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट