दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली में कैंसर की जागरूकता के लिए फ्रीडम रन
16-Dec-2021 4:48 PM
एनएमडीसी बचेली में कैंसर की जागरूकता के लिए फ्रीडम रन

अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्रेस कैंसर फाउंडेशन के साथ साझेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 16 दिसंबर।
देशभर में मनाये जा रहे आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एनएमडीसी बचेली परियोजना में कैंसर फाउंडेशन के तत्वावधान में 15 दिसंबर,  को ‘‘कैंसर की जागरूकता के लिए फ्रीडम रन’’ का आयेाजन किया गया।

स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में सुबह करीब 8.30 इस रन की शुरूआत हुई, जिसे परियोजना के उत्पादन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मैदान से शुरू होकर राजीव गांधी चैक, श्रमिक चैक, हाईटेक कॉलोनी, गुरू घासीदास चैक, घड़ी चौक होते हुए वापस मैदान में समाप्त हुआ।

इस दौरान खनन एवं सुरक्षा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक रविन्द्र नारायण, सामाग्री विभाग के उपमहाप्रबंधक बी. विजया भास्कर, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या,, वरिष्ठ प्रबंधक दीपक पॉल, शैलेन्द्र सोनी, प्रबंधक सुभाष चंद्रा, यूनियन से देवाशीष पॉल, राजेश दुबे, राजेश मंडल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने इस रन में भाग लिया। यह कार्यक्रम को कैंसर रोगियों और इससे उबरे हुए लोगों को समर्पित किया गया।
 


अन्य पोस्ट