दन्तेवाड़ा

तेजी से हो कार्य पूर्ण-कलेक्टर प्रकरणों के निराकरण के निर्देश
15-Dec-2021 9:28 PM
तेजी से हो कार्य पूर्ण-कलेक्टर प्रकरणों के  निराकरण के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 15 दिसम्बर।
संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उच्च कार्यालयों से प्राप्त प्रकरणों को शीघ्र ही निराकरण करने के निर्देश दिए। सभी तहसीलदारों को हाट-बाज़ार में आये हुए किसानों जिनकी धान की खरीदी की जा रही है, उनका रिकॉर्ड चेक करने हेतु निर्देशित किया। आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुविधा युक्त भवन निर्माण हेतु स्वीकृत कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए। सुपोषण केन्द्रों के प्रगति के सबंध में जानकारी लेते हुए निगरानी करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में शिक्षा ऋण प्रदाय, बैंक से लोन दिलाने, पेंशन, भुगतान सबंधी, कडक़नाथ मुर्गी विक्रय हेतु बाजार उपलब्ध कराने, पीएम एफएमई के तहत रोजगार उलब्ध कराने के सबंध में, स्फूर्ती क्लस्टर, दिव्यांगजनों को जीवन-यापन हेतु रोजगार से जोडऩे के सबंध में जानकारी ली। कोविड टीकाकरण व धन्वन्तरी स्कीम के सबंध में जानकारी लेते हुए दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

नगरीय निकाय में वन अधिकार पत्र वितरण के सबंध में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों लाभ देने के निर्देश दिए, जिससे कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न हो। सभी अधिकारियों को फील्ड में मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया। सभी समन्वय स्थापित कर कार्य करें तभी कार्यों में प्रगति आएगी।
 बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर और डिप्टी कलेक्टर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट