दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 15 दिसम्बर। जिले में नियमित टीकाकरण हेतु अल्टरनेटिव वैक्सीन सिस्टम के अंतर्गत टीकाकरण वितरण के लिए टीका संगवारी को कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
ज्ञातव्य है कि पूर्व में गीदम विकासखंड में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में टीकाकरण वितरण के अंतर्गत अल्टरनेटिव वैक्सीन सिस्टम के लिए टीका संगवारी की शुरुआत की गई थी। जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए वैक्सीन की उपलब्धता एवं वितरण की प्रणाली में सरलता आई है। समय पर वैक्सीन पहुंचने से हितग्राहियों को सही समय में वैक्सीन उपलब्ध होने लगी है। उक्त योजना का विस्तार करते हुए जिले के कुआकोंडा, कटेकल्याण एवं दंतेवाड़ा विकासखण्ड में टीका संगवारी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी सी शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल, यूनिसेफ हेल्थ स्पेशलिस्ट छत्तीसगढ़ डॉ. श्रीधर जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार जिला आर एमएनसीएच सलाहकार डॉ. गीतू हरित खंड शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा डॉ. गजेंद्र शाक्य खंड चिकित्सा अधिकारी कटेकल्याण डॉ. वेणु गोपाल राव जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह यूनिसेफ सलाहकार डॉ. अक्षय तिवारी और डब्ल्यूएचओ सलाहकार कुमार गौरव उपस्थित थे।


