दन्तेवाड़ा

शहीद स्मारक टूटा, पालिका ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
14-Dec-2021 8:47 PM
शहीद स्मारक टूटा, पालिका ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 14 दिसंबर।
नगर पालिका वार्ड 4 के अंतर्गत आरईएस कॉलोनी जाने वाली मार्ग पर शासकीय सरस्वती स्कूल के पास शहीद जवानों के नाम पर बना शहीद स्मारक टूटा हुआ मिला। मंगलवार को थाना में पालिका द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई।

शहीद स्मारक टूटने की सूचना मिलने पर सोमवार को पालिकाध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, उपयंत्री डीके पहाड़ी स्थल पर पहुँचे। वहां पता चला कि व्यापारी द्वारा गोदाम निर्माण का कार्य चल रहा है, जिस कारण से टूटा बताया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही शहीद स्मारक जाकर वहां के कार्य कर रहे मजदूरों से पूछताछ की गई।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पिटू राम उईके, पार्षद धनसिंग नाग, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार का कहना है कि शहीद स्मारक को तोडऩा बहुत बड़ी गलत बात है, यह एक अपराधिक मामला बनता है। इस पर नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन द्वारा इसकी जाँच कर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।

पुलिस विभाग के नगर निरिक्षक ने बताया कि शहीद स्मारक टूटने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग जाकर जांच कर रही है। नगरपालिका के सी. एम.ओ. ने गोदाम बनाने वाले को शहीद स्मारक टूटने का कारण बताओ नोटिस जारी की है। मंगलवार को थाना में पालिका द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई।

गोदाम निर्माण करने वाले व्यापारी ने नगरपालिका से कहा है कि जल्द से जल्द नये शहीद स्मारक का निर्माण कर देंगे।


अन्य पोस्ट