दन्तेवाड़ा

सीडीएस रावत को दी श्रद्धांजलि
13-Dec-2021 5:37 PM
सीडीएस रावत को दी श्रद्धांजलि

बचेली, 13 दिसंबर। देश के पहले  सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित 11 अफसरों को  शनिवार को बचेली नगरवासियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। नगर के घड़ी चौक में आयोजित इस श्रद्धाजंलि सभा मे नगरवासियों द्वारा  पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जला दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया।

नगरवासियों ने कहा कि इस हादसे में जनरल बिपिन रावत व अन्य सैनिकों का जाना देश के बड़ी क्षति है। उनके साहसिक कार्यो को देशवासी हमेशा याद रखेंगे। इस दौरान पालिकाध्यक्ष पूजा साव, थाना प्रभारी अमित पाटले व उनकी टीम, राकेश लाल, बृजेश, त्रिलोक, फिरोज़ नवाब, दिलबर, आफताब, राकेश नेताम, नफिज़ कुरैशी, दुर्जन सिंह, नरेंद्र सोनी, सुनील गयेन, सलमान, श्याम शकेवर, राजू साहू, अरशद कुरैसी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।


अन्य पोस्ट