दन्तेवाड़ा

राष्ट्रीय लोक अदालत में पारित ढाई करोड़ के अवार्ड
12-Dec-2021 9:53 PM
राष्ट्रीय लोक अदालत में पारित ढाई करोड़ के अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 12 दिसम्बर।
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा, किशोर न्याय बोर्ड दंतेवाड़ा, सुकमा, बचेली एवं बीजापुर के व्यवहार न्यायालय में तथा तीनों राजस्व जिला- दतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर के राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी के निर्देशानुसार इस लोक अदालत के लिए कुल 09 खण्डपीठ का गठन किया गया था। इसमें प्री-लिटिगेशन के बैंक, विद्युत, नलजल, बीएसएनएल के कुल 1860 नियमित मामले कुल 2268 तथा राजस्व न्यायालयों में 1685 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये। इनमें से प्री-लिटिगेशन के कुल 191, नियमित के कुल 1942 तथा राजस्व न्यायालयों के 1557 मामलों का निराकरण करते हुए कुल 2,42,73,939 रु. का अवार्ड पारित किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में आज मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण दंतेवाड़ा के खण्डपीठ कमांक 1 के पीठासीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी के न्यायालय के मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में कुल 05 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल राशि 52,32,000 रू. (बावन लाख बतीस हजार रूपये) का अवार्ड पारित किया गया। विनोद कुमार देवांगन प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल 02 दावा प्रकरणों का निराकरण करते हुए 13,30,000रू. का अवार्ड पारित किया गया। राकेश कुमार सोम, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा के न्यायालय से से कुल 11 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 75,60,057 रू.(पचहत्तर लाख साठ हजार संतावन रूपये) का अवार्ड पारित किया गया।

 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार सिंह, दतेवाड़ा के न्यायालय से कुल- 02 प्रकरण का निराकरण करते हुए 15,50,000 रू. का अवार्ड पारित किया गया। इसी न्यायालय द्वारा मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में मृतक अर्जुन वाचम जिसकी 24 जून 2020 को बीजापुर से वापस उसके गांव बेदरे मोटरसाइकिल से जाते समय दुर्घटना से मृत्यु हो गई थी, जिसके कारण उसके परिवार में उसकी माँ उसकी पत्नी, नाबालिग 02 भाई, 02 बहन तथा उसके पुत्र का सहारा छिन गया था। इस मामले में माननीय न्यायालय द्वारा इस नेशनल लोक अदालत में समझाईश दिए जाने पर संबंधित बीमा कंपनी द्वारा मृतक के परिवार से कुल 14 लाख रूप में समझौता कर क्षतिपूर्ति देना स्वीकार किया गया।

 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,कमलेश कुमार जुर्री नक्सल कोर्ट, दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल 08 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 43,75,000 रू. (तिरालीस लाख पचहत्तर हजार रूपये) का अवार्ड पारित किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बचेली के द्वारा भी अधिक से अधिक मामले इस लोक अदालत में राजीनामा हेतु रखे गये और कई मामलों का निराकरण किया गया।

यह नेशनल लोक अदालत आभासी एवं भौतिक रूप में आयोजित किया गया था। इस लोक अदालत के माध्यम से कई पक्षकारों के मध्य आपसी मधुर संबंध स्थापित हुए आगामी नेशनल लोक अदालत  12 मार्च 2022 को पुन: आयोजित की जायेगी।


अन्य पोस्ट