दन्तेवाड़ा

पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष ने सुनी समस्याएं
11-Dec-2021 9:47 PM
पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष ने सुनी समस्याएं

दन्तेवाड़ा, 11 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने सर्किट हाउस में पिछड़े वर्ग के समाज प्रमुखों की बैठक ली। कुछ समाज प्रमुखों ने अपना ज्ञापन भी सौंपा। बैठक में विभिन्न बातों पर चर्चा की गई। सभी ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

अध्यक्ष श्री साहू ने सभी की बातों को ध्यान से सुना व उनके समाधान के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि शासन के द्वारा विभागों के माध्यम से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसका लाभ लें।

उन्होंने आये हुए सभी समाज प्रमुखों को पेसा कानून के बारे में अवगत कराया और कहा कि सभी वर्ग अपने-अपने समाज संगठन को मजबूत करें तभी विकास होगा। सामूहिक रूप से सबको लाभ मिलेगा गांव के प्रत्येक व्यक्ति को फायदा होगा। सभी लोगों को प्राथमिकता के अवसर से हर क्षेत्र में सभी को न्याय मिलेगा। इस दौरान आनन्द जी सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग व पिछड़े वर्ग के समाज प्रमुख मौजूद थे।


अन्य पोस्ट