दन्तेवाड़ा
बचेली बस स्टैंड का नाम शहीद वीर नारायण सिंह करने की मांग
10-Dec-2021 9:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 दिसंबर। सर्व आदिवासी समाज बड़े बचेली के द्वारा 10 दिसंबर को छग के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह को उनके बलिदान दिवस पर नमन किया गया। समाज के द्वारा वीर नारायण सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। साथ ही समाज के द्वारा बचेली नगर पालिका बस स्टैंड का नाम शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर करने की मांग रखी गई।
इस दौरान समाज के सदस्य मंगलू बरसा, कमलेश राऊड़, संतोष ठाकुर, हेमन्त मण्डावी, प्रदीप बघेल, गोविंद सलाम, तुलसी नेताम, सुखराम राणा, बृजमोहन ताती, राजकुमार झाड़ी, अजीत कुँवर, राजश्री मंडावी, ममता चंद्रवंशी, जागेश्वरी भास्कर, रेवती भास्कर, पारो नेताम एवं बच्चों की उपस्थिति में मनाई गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


