दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 नवंबर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटा स्वास्थ्य अमला वैक्सीनेशन को लेकर सेंटरों में टीकाकरण के साथ-साथ अब नगर के कॉलोनी-मोहल्लों में घर-घर पहुंचकर वैक्सीन की खुराक देने में जुटा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर दस्तक दे रही है। पिछले माह 25 अक्टूबर से शुरू हुए हर घर दस्तक अभियान में लोगों को घर पहुंच सेवा मिलने के बाद अब वैक्सीनेशन प्रक्रिया में और तेजी आ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बचेली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत आने वाले शहरी क्षेत्रों में 29 नवंबर को 170 वैक्सीन के डोज लगाये गये।
ऐसे लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई, जो किसी कारण अब तक टीकाकरण केन्द्र तक नहीं पहुंच पाए थे, ऐसे में वैक्सीनेशन कराने वालो की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बचेली नगर में स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजर, नर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन डोर टू डोर सर्वे के साथ-साथ अब घरों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। टीकाकरण करवाने के लिए डर रहे लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना की अगली लहर से बचने व टीका लगाये जाने के फायदे बता रहे हैं।


