दन्तेवाड़ा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 16 नवंबर। शहर के सनसिटी डी ब्लाक की 8वीं मंजिल से एक छात्र ने सोमवार की शाम 7 बजे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस के साथ ही पुलिस की टीम मौके पर पहुँची, वहीं घटना के दौरान मौजूद लोगों ने घायल को उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले गए थे, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस आत्महत्या के कारणों को पता लगाने में जुट गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि शाम पुलिस को सूचना मिली कि सनसिटी के डी ब्लाक के 8वीं मंजिल में रहने वाले रोहन मंडल ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी। घटना के बाद बिल्डिंग में मौजूद लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में माँ के अलावा कोई नहीं था, पिता एनएमडीसी में कार्यरत है और वे ड्यूटी गए हुए थे। घटना के बाद कोतवाली थाना प्रभारी के साथ ही बोधघाट थाना प्रभारी व पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
पुलिस को परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। पुलिस मामले में जांच शुरू करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।


