दन्तेवाड़ा
बाल संदर्भ मेला, हिमांशु का होगा उपचार
12-Nov-2021 10:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा,12 नवम्बर। जिले के विकासखण्ड कुआकोंडा के ग्राम नकुलनार (बैहापारा) में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ मेला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 57 बच्चे उपस्थित हुये, जिनमें से 38 बच्चों को दवाइयां दी गयी। वहीं कार्यक्रम में हितावर का एक बच्चा हिमांशु भोई ( 4 वर्ष) है, जिसे बोलने में परेशानी हो रही है, उसका चिन्हांकन किया गया। जिससे बच्चे को उचित उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


