दन्तेवाड़ा
विधायक-जनप्रतिनिधि हुए भंडारा में शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 नवंबर। न्यू मार्केट सार्वजनिक पूजा समिति के द्वारा मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर के पास मां काली की भक्तिभाव के साथ पूजा की गई। सोमवार को विधि-विधान से हवन पूजा कर धूमधाम के साथ मां को विदाई देते हुए नगर के साम्पलेक्स नाला छट घाट में प्रतिमा को विसर्जित किया।
इससे पूर्व रविवार को पूजा के अवसर पर महाभंडारा का आयेाजन किया गया था, जिसमें विधायक देवती कर्मा, जिला पचंायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, छग पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा, पालिकाध्यक्ष पूजा साव बचेली पहुंचकर मां काली का दर्शन कर भंडारा में प्रसाद वितरण कर भंडारा में शामिल हुए। थाना प्रभारी अमित पाटले एवं उनके दल ने माता के दर्शन कर भंडारा में प्रसाद लिया।
दीपावली के अद्र्धरात्रि से शुरू हुए इस पूजा में शुक्रवार शाम को महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन व शनिवार शाम को संजय सरकार, आनंद पांडे, गौरी शुक्ला के द्वारा माता का जगराता का आयेाजन किया गया। जिसमें नगर के सभी भक्तिभाव से शामिल होकर आनंदित हुए। इस पूजा के सफल आयोजन में संजीव साव, रघु दत्ता, सलीम उस्मानी, मनोज साहा, उस्मान खान, दुर्जन सिंह, राजेन्द्र छोटू, नागेन्द्र सिंह, संतोष दुबे व अन्य का अहम योगदान रहा।


