‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 11 अप्रैल। रामनवमीं के दिन प्राचीन श्रीराम मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, तरह तरह के वाद्य यंत्रों और आतिशबाजी के साथ निकली झांकी में रामभक्तो ने ज़बरदस्त उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ भाग लिया, रामनवमीं के जुलूस में सदियों से चली आ रही आपसी भाईचारे और क़ौमी एकता की तस्वीर साफ नजर आईं।
आज़ाद हिन्दु युवा मंच के बैनर तले रविवार शाम श्रीराम भक्तों के द्वारा रामनवमी पर्व मनाया। प्राचीन श्रीराम मंदिर से पुजा अर्चना कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, गांधी चौक, चंडी मंदिर,थाना, पुराना बाजार, सरोजनी चौक, कारगिल चौक, संजय नगर,सांधा चौंक, तहसील, पचरीपार होते हुए पुरा नगर भ्रमण किया, समाजिक संगठन एवं व्यापारिक संघ द्वारा जगह जगह रामसेना का स्वागत किया गया, मस्जिद के पास मुस्लिम समाज द्वारा रामभक्तो का अभिनंदन कर रामनवमीं की बधाई दी गई।
प्रभू श्रीराम की झांकी देखने हजारों की भीड़ उमड़ी थी, पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से कहीं पर भी कोई अप्रिय
स्थिति निर्मित नहीं हुई। शोभा यात्रा में नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, पूर्व अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, रविकांत चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर, आजाद हिन्दु युवा मंच लक्ष्मीकान्त साहु, अनुराग चंद्राकर, मुकेश नायक, कैलाश शुक्ला, मोहन अग्रवाल, विक्रम चंद्राकर, दिवाकर कोशरिया, मलय चंद्राकर,दीपेश चंद्राकर ,यश देवांगन,हरीश, शौराभ ,प्रयंक शर्मा,अनमोल निर्मालकर,कमलेश, सत्यम, मोनू चन्द्राकर , बादल चंद्राकर, सोमप्रकाश सिन्हा, शुभम शर्मा, गुलशन साहू, विक्रम बंजारे, हेमन्त साहू, गगन, भूपेन्द्र देवांगन, केशव चन्द्राकर, वंश खत्री, आशु निर्मलकर, करन नाग, अभिषेक तिवारी, युवराज सोनकर, राकेश बैस, दुर्गेश चंद्राकर,कमल साहू, दिवाकर, शुभम चंद्राकर, नीरज यादव,मोनु, मनोज बैस, सोनू दिवेदी, गीतेश साहू, अक्षत शर्मा, जग्गु नेताम,गौरव दिवेदी, निहाल, प्रांजल परमार,गुलशन बागे,रवि चंद्राकर, वैभव शर्मा सहित भाजपा, कांग्रेस से जुड़े लोग, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारीगण एवं रामभक्त नागरिक बड़ी संख्या में शामिल थे।