धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 14 अप्रैल। ग्राम अर्जुनी में परिक्षेत्रीय साहू समाज परसापानी का वार्षिक अधिवेशन 13 अप्रैल को सम्पन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव शामिल हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां कर्मा की पूजा आरती से हुई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान स्वागत गीत, अध्यक्षका उद्बोधन, प्रतिभावान छात्र- छात्राओं का सम्मान, बुजुर्गो का सम्मान, सचिव के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन का पठन, कोषाध्यक्ष महोदय द्वारा आय-व्यय का वार्षिक प्रतिवेदन का पठन किया गया।
इस अवसर पर जयकृष्ण साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज परसापानी, पुनित राम साहू, अनराज साहू, सखा राम साहू, प्रभावती साहू संयोजक धमतरी, पेमन्त साहू पुर्व सचिव, बिसरु राम वट्टी सरपंच चिवर्री, रोशनलाल साहू उपसरपंच करैहा, रामकिशन साहू, लेख राम साहू, नंद लाल साहू पूर्व कोषाध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज परसापानी, चन्द्रभान साहू,पीला राम साहू समाज सेवक,शीतल राम साहू समाज सेवक तहसील साहू सामाज नगरी, अरुण कुमार साहू, लोकेश्वर साहू, लल्लू राम साहू, लक्ष्मण साहू, महेश साहू, एवं बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित हुए।


