धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 अप्रैल। बीती रात जिले में एक ही बाइक में सवार तीन दोस्तों को अज्ञात वाहन ने पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की अस्पताल में मौत हुई, वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है, उनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार 12 अप्रैल की शाम कुकरेल निवासी राकेश कुमार यादव 21 वर्ष, पुखराज ध्रुव 20 वर्ष और रेमन सिंह मरकाम तीनों एक ही बाइक सीजी 05 एके 7280 में सवार होकर धमतरी किसी काम से गए हुए थे। काम निपटा कर देर शाम घर वापस लौट रहे थे कि भोयना व कुकरेल मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने तीनों को जबरदस्त ठोकर मार दिया।
दुर्घटना में घटनास्थल पर राकेश कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल पोखराज और रेमन सिंह मरकाम को संजीवनी एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल लाया गया। यहां डाक्टरों ने पोखराज को भी मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल रेमन सिंह का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
दोनों मृतक एक ही गांव की होने की वजह से गांव में शोक की लहर है। बुधवार की सुबह मृतकों के स्वजन की उपस्थिति में जिला अस्पताल धमतरी के चीरघर में दोनों शव का पोस्टमार्टम किया गया। दोनों के शव का गांव में एक ही स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
यातायात पुलिस आमजनों से अपील करती है कि ओव्हरस्पीड में वाहन न चलाएं। ओव्हरस्पीड से वाहन चलाने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। अपने नही अपने परिवार के लिए यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करें।


