धमतरी

अम्बेडकर के आदर्शों पर चलने का संकल्प
16-Apr-2022 4:01 PM
अम्बेडकर के आदर्शों पर चलने का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 अप्रैल।
भारतीय संविधान के निर्माता, भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से ब्लॉक मुख्यालय नगरी में मनाई गई। इस अवसर पर एसीटी/एससी व ओबीसी मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में बाइक रैली दंतेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर जय भीम की जयघोष के साथ नगर भ्रमण करते हुए रानी दुर्गावती चौक से होते हुए सभा स्थल हल्बा समाज भवन डीही पारा पहुंची।

 इस मौके पर सभी मोर्चों के पदाधिकारीगण व गणमान्य नागरिकगण ने एक सुर में कहा कि हमें जो भी हक अधिकार मिला है, वह बाबा साहब के संघर्षों की देन है। भारतीय संविधान मे एसटी /एससी/ओबीसी के लिए हक अधिकार दिए है, उनको हम लेकर रहेंगे। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

इस मौके पर मुख्यातिथि लखन लाल ध्रुव आदिवासी समाज संरक्षक, उमेश देव अध्यक्ष आदिवासी समाज, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अध्यक्ष डोमार सिंह ध्रुव, अंजोर निषाद अध्यक्ष निषाद समाज,आलोक सिन्हा प्रदेश उपाध्यक्ष ओ बी सी महासभा, नंदलाल कश्यप सतनामी समाज, सुरेंद्र लोनहारे महार समाज,डॉ लाहोतरे, दुलेश्वर गौर हल्बा समाज संरक्षक, उत्तम साहू साहू समाज ,सुरेश ध्रुव अजजा अध्यक्ष,अनिता ध्रुव अध्यक्ष सचिव, स्कन्द, नेमीचंद देव, शेषकुमार सोम,आसत समरथ,कौशल देव, महेश्वर जयसिन्धु, किशोर कश्यप, बुधनतीं नेताम,  नरेंद्र श्रीमाली, हेमंत तुमरेटि, प्रमोद कुंजाम,संतकुमार नेताम, खिमांशु मरकाम, तरुण ध्रुव, नरसिंह , तानुज चन्द्र, विकास शांडिल्य सहित सभी वर्गों के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। सभा का संचालन सुरेश ध्रुव ने किया।
 


अन्य पोस्ट