धमतरी
कुरुद, 17 अप्रैल। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार हनुमानजी का प्राकट्य दिवस भक्ति भाव के साथ मनाया गया। नगर के सभी बजरंग मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का आना जान लगा रहा, देर शाम तक जारी पूजा आराधना, हवन-पूजन अनुष्ठान एवं महाआरती में लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
शनिवार चैत्र पूर्णिमा को कुर्मी पारा के महावीर मंदिर, पुरानी मंडी, पचरीपारा, पुराना बाजार, कारगिल चौक स्थित हनुमान मंदिरों में भक्ति भाव से जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें सुन्दर काण्ड का पाठ और विषेश पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया ।
कारगिल चौक में हनुमान सेवा समिति के प्रकाश घीवर, मालकराम साहू, मनीष साहू, संतोष , महेश , उमाशंकर, गोकुल साहू, यतीश चंद्राकर, राजेन्द्र गुप्ता, हरीराम निषाद, नित्यानंद झा, विनोद चंद्राकर, मुकेश ठाकुर, अनुप यादव, नवीन साहू द्वारा स्टाल लगा कर राहगीरों को खीर पुड़ी,चना का प्रसाद बांटा गया ।
इसी तरह ग्राम पंचायत मोंगरा में भव्य शोभायात्रा निकालकर हनुमानजी का जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया गया । पंडित भूपेंद्र शर्मा ने मंत्रोचारण से हनुमान जी की पूजन वंदन के पश्चात सुंदरकांड पाठ किया।
भक्तों के लिए खीर पुरी, शरबत की व्यवस्था थी । इस मौके पर त्रिलोचन साहू ,मेवाराम ,सुकालूराम , जगेशर साहू ,रामगुलाम सेन ,लोकेश्वर,लोमश ,तिलक ,नंदकुमार, वीरसिंग,चिंताराम , कौशल ,कृष्ण कुमार ,मनोज,नंदलाल, अम्बेद साहू आदि उपस्थित थे ।


