‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 अप्रैल। कुरुद जनपद की सामान्य सभा में जनप्रतिनिधियों ने उपस्वास्थ्य केन्द्रों में पेयजल की कमी, नौ माह से मनरेगा मजदूरी भुगतान न होने एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में क्षेत्रीय नेताओं की अनदेखी करने, जनपद के फैसले को गंभीरता से नहीं लेने वाले कुछ विभागीय अधिकारियों के प्रति जमकर नाराजग़ी जताई।
जनपद पंचायत कुरूद के सभाहाल में 20 अप्रैल को अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक हुई, जिसमें सदस्यों ने वन विभाग द्वारा खारून नदी किनारे कराए गए वृक्षारोपण की मजदूरी 9 माह से लंबित होने पर आक्रोश जताया, साथ ही पूर्व की बैठक में वैध-अवैध कोयला भ_ों की जानकारी मांगी गई थी, लेकिन वन परिक्षेत्राधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया, इसे लेकर भी सदस्यों ने हंगामा किया, इसके बाद लोकस्वास्थ्य यांत्रिक विभाग की खबर ली गई।
सदस्यों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में भी दरबा, कचना, मड़ेली, गातापार,जी जामगांव, भेण्डरा, पचपेड़ी, तर्रागोंदी, रामपुर, सिलौटी, भुसरेंगा आदि उपस्वास्थ्य केन्द्रों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है, यहां रनिंग वाटर सप्लाई हेतु टुल्लु पंप लगाकर समस्या सुलझाने, जल-जीवन मिशन के तहत् विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे हैं। कार्यों की गुणवत्ता जांचने तकनीकी अधिकारी, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति एवं जनपद सदस्यों को कमेटी तैयार करने, ग्राम पंचायतों में पेयजल की कमी की पूर्ति हेतु त्वरित कार्रवाई करने हेतु एसडीओ को निर्देशित किया गया। उद्यानिकी विभाग को जनपद गार्डन को फिर से हरा-भरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका नियुक्ति संबंधी जानकारी दी। शिक्षा विभाग को स्कूलों में सायकल वितरण एवं अन्य कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, रूर्बन कलस्टर अंतर्गत हायर सेकण्डरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास का निरीक्षण कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए। सहायक मतस्य अधिकारी को बताया गया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी, अनुदान एवं सामग्री वितरण में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर सरकार के अच्छे कामों का प्रचार प्रसार करना चाहिए। इसके अलावा बैठक में विभिन्न विभाग के कई प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
इस मौके पर जनपद सदस्य कांति साहू, रविंद्र साहू, धनेश्वरी साहू, हंसकुमारी, पुरुषोत्तम सिन्हा, हुमेंद्र गजेंद्र, संतोष साहू, चंद्रलता कोसले, गीता ध्रुव, तामेश्वरी साहू, धनेश्वरी यादव, धरमीन साहू, सुनील गायकवाड, टिकेश्वरी मारकंडे, दुलेश्वर ध्रुव, गौकरण साहू तथा सत्यनारायण वर्मा, एफएम कोया, राजेश पांडे, रोहित पांडेय, डीएस ठाकुर, बीडी दीवान, एसके कोसरे, एमआर डहरे, पीएस गजेंद्र, राकेश ध्रुव आदि अधिकारी मौजूद थे।