कुटरू पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 15 फरवरी। बीएसएनएल कंपनी का नोडल अफसर बन सिम बंद होने का झांसा देकर दंपत्ति से डेढ़ लाख रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को कुटरू पुलिस ने झारखंड के दुमका से ट्रांजिट रिमांड पर बीजापुर लाया है। कुटरू थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले के मास्टर माइंड व सहआरोपी फरार हैं।
पुलिस के अनुसार 26 जनवरी 2022 को कुटरू निवासी कमला मुचाकी ने कुटरू थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 जनवरी के 11 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया और कहा गया कि इनका बीएसएनएल मोबाइल नंबर बंद होने वाला है। नंबर चालू रखने उन्हें अपना पेन कार्ड, आधार कार्ड व एटीएम कार्ड की फोटो व्हाट्सएप करने को कहा गया व एनीडेस्क एप डाउनलोड कर कॉल करने को कहा गया एवं प्रार्थिया से ओटीपी पूछकर प्रार्थिया एवं उसके पति के खाते से 1,51,000 रुपये की ठगी कर ली गई।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुये बस्तर आईजी सुंदरराज पी. व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये। इसके बाद साइबर सेल ने पहले प्रार्थिया के मोबाइल में आये कॉल के सीडीआर का अवलोकन एवं खातों में हुये ट्रांसफर व आरोपियों के खाते की जानकारी हासिल कर खाते को होल्ड करने संबंधित बैंक को सूचित किया गया। जांच के बाद थाना कुटरू व सायबर सेल की संयुक्त टीम को झारखंड के जिला दुमका के लिए रवाना किया गया। यहां टीम ने आरोपी रोहित राय बगझोपा जिला दुमका झारखंड को दबिश देकर पकड़ा गया। इसके खाते में 75 हजार रुपये जमा होना पाया गया।
आरोपी से पूछताछ पर ठगी का मास्टर माइंड व सहआरोपी के बारे में बताया गया। जिसकी निशानदेही पर संबंधित ठिकाने पर दबिश दी गई, लेकिन वे वहां से फरार मिले। फरार दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना मुफ्फसिल जिला दुमका में आईटी एक्ट के तहत धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध होना पाया गया।
गिरफ्तार आरोपी रोहित राय को ट्रांजिट रिमांड पर बीजापुर लाया गया है। यहां कुटरू थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर में पेश किया जाएगा। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अनुराग सोनवानी, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, नीलेश पांडेय, योगेश्वर कपूर, मतीन खान व छत्रपाल साहू शामिल रहे।