बीजापुर

लखमा ने आवापल्ली को दी 8 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
14-Mar-2022 4:47 PM
लखमा ने आवापल्ली को दी 8 करोड़ के विकास  कार्यों  की सौगात

आवापल्ली में नवीन कॉलेज का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 14 मार्च।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों आदिवासियों, गऱीबों सहित सभी वर्ग के हितों के लिए पूरी निष्ठा  के साथ काम कर रही है, आदिवासी अंचलों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विगत 3 वर्षों में समाज के हर वर्ग की बेहतरी और विकास को बढ़ावा दिया है। जिसका परिणाम अब नये बदलाव के साथ ही ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का सपना साकार होने लगा है। उक्त बातें प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री तथा प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने जिले के सुदूर उसूर ब्लाक के मुख्यालय आवापल्ली में 8 करोड़ रूपए के 20 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करने के पश्चात आमसभा को सम्बोधित करते हुए कही।

सभा से पहले उन्होंने आवापल्ली शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ, 106 लाख 28 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित आयुर्वेदिक औषधालय आवापल्ली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आवापल्ली, उप स्वास्थ्य केन्द्र एंगपल्ली एवं उसूर, व्यावसायिक परिसर तर्रेम का लोकार्पण किया।
इसके साथ ही 542 लाख 86 हजार रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली खेल मैदान आवापल्ली, तालाब सौन्दर्यीकरण आवापल्ली, बाजार शेड आवापल्ली, बस स्टेण्ड आवापल्ली सहित नवीन तालाब निर्माण एंगपल्ली, कोरसागुड़ा, मलेपल्ली, लिंगागिरी तथा शापिंग काम्पलेक्स गलगम और जल-जीवन मिशन आवापल्ली, दुगईगुड़ा, पेदागेलूर, नुकनपाल एवं तिम्मापुर का भूमिपूजन किया। इस दौरान विधायक निधि से आवापल्ली, बासागुड़ा, उसूर, ईलमिड़ी, तिम्मापुर, मुरदण्डा, चिंताकोंटा, चेरामंगी, मुरकीनार, सेमलडोडी, लंकापल्ली, एंगपल्ली, संकनपल्ली एवं संड्रेल ग्राम पंचायतों को पेयजल टैंकर प्रदाय किया गया।

मंत्री लखमा ने आगे कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से आम जनता में खुशहाली आयी है।  राज्य सरकार बस्तर अंचल में विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर पहल कर रही है। सडक़, पुल-पुलिया, सिंचाई के साधनों के विकास, स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, पेयजल सुविधाओं की सुलभता, विद्युत सुविधा ईत्यादि को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। वही उन्होंने  जनता की मांग पर आवापल्ली में विश्रामगृह निर्माण सहित पामेड़ एवं मोदकपाल में नवीन धान खरीदी केन्द्र शुरू करने की घोषणा भी की।

इस मौके पर विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी ने क्षेत्र की जनता को 8 करोड़ की लागत के विकास कार्यों की सौगात देने के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिले में विकास कार्यों को अंदरूनी ईलाकों तक पहुँचाने के लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इस ओर व्यापक पहल किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक अंतागढ़ श्री अनूप नाग ने राज्य सरकार के विगत 3 वर्षों की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार छत्तीसगढ़ और प्रदेशवासियों  की बेहतरी के लिए कटिबद्ध होकर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार कर रही है।
 


अन्य पोस्ट