बीजापुर

जादू-टोने के शक में की थी हत्या, बंदी
15-Mar-2022 9:15 PM
जादू-टोने के शक में की थी हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 15 मार्च।
जादू-टोने के शक में हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 6 मार्च को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पाहुरनार स्कूलपारा-तुमरीगुण्डा जाने वाले कच्चे मार्ग पर गुगेराम नेताम (45) स्कूलपारा पाहुरनार के सिर, चेहरा गला में किसी वस्तु से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई है, शव मार्ग पर पड़ा हुआ है। रिपोर्ट पर थाना नेलसनार में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  जांच के दौरान गवाहों से लिये गये कथन के आधार पर संदेही मुन्ना राम नेताम (38) स्कूलपारा पाहुरनार थाना नेलसनार से पूछताछ की गई। मुन्ना राम ने अपराध करना कबूला।

आरोपी ने बताया कि मृतक गुगेराम द्वारा जादू-टोना करने से मेरी बेटी का तबियत खराब रहने के कारण 5 मार्च 22 को लकड़ी डंडा से सिर, चेहरा एवं गला में चोट कर हत्या करना बताया।  घटना में प्रयुक्त डण्डा आरोपी द्वारा पेश करने पर बरामद किया गया। प्रकरण में थाना नेलसनार में आरोपी मुन्ना राम नेताम के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।


अन्य पोस्ट