बीजापुर
नियमितीकरण की मांग, एक दिनी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे मनरेगा कर्मी
11-Mar-2022 10:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 11 मार्च। कई बरस से नियमितीकरण की मांग कर रहे मनरेगा कर्मी 14 मार्च को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने से पहले राज्य के मनरेगा अधिकारी-कर्मचारी व रोजगार सहायकों को नियमित करने का आश्वासन दिया था। साथ ही कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में वेतनवृद्धि, रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण ( ग्रेड फिक्सेशन) का भी वादा किया था।
वर्तमान में कर्मियों का पांच-छह माह से भुगतान लंबित होने व सिविल सेवा 1966 पंचायत कर्मी नियमावली लागू करने की मांगों को लेकर मनरेगा कर्मचारी 14 मार्च को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस आशय का एक पत्र शुक्रवार को संघ ने जिला पंचायत सीईओ को सौंपा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे