बीजापुर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बीजापुर, 17 मार्च। गुरुवार को बीजापुर विधायक और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मिंगाचल के पंद्रह भाजपा कार्यकर्ता हरेंद्र ठाकुर, सत्यपाल ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, निलेंद्र ठाकुर, करन सिंह ठाकुर, बलवीर ठाकुर, गोपी सिंह ठाकुर, राजाराम ठाकुर, सुखराम यादव, चैतूराम पुनेम, इतवारी यादव, आसमन कश्यप, भूतनाथ नेताम, आयतु कुरसम एवं मंगु कुरसम आदि ने कांग्रेस कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति को अपनाते हुए भूपेश सरकार के कल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
भाजपा से कांग्रेस प्रवेश करने वालों का कांग्रेस नेताओं ने पुष्पहार और कांग्रेस का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत कराया।
इस अवसर पर युवा आयोग सदस्य अजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।