बेमेतरा

दलों के प्रतिनिधियों के सामने मशीनों का रेंडमाइजेशन
04-Feb-2025 3:12 PM
दलों के प्रतिनिधियों के सामने मशीनों का रेंडमाइजेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 फरवरी। नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा और सामान्य प्रेक्षक अमिताभ बाजपेयी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में ईवीएम का रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारीगण उपस्थित थे।

रेंडमाइजेशन की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में ईवीएम मशीनों का नगर निकायवार और मतदान केंद्रवार आवंटन किया गया। इसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना था। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई और यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कार्यवाही निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से हो।

सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने दिए निर्देश

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि ईवीएम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत की गई, जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता या पक्षपात की आशंका को समाप्त किया जा सके। रेंडमाइजेशन पूरी होने के बाद संबंधित निकायों के मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम मशीनों का अंतिम रूप से आबंटन किया गया। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव से संबंधित सभी तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए, ताकि निर्वाचन सुचारू रूप से हो सके। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया और निर्वाचन की पारदर्शिता की सराहना की।

171 केंद्रों के लिए 228 सीयू व 455 बीयू उपलब्ध प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बेमेतरा जिले में 171 मतदान केंद्रों के लिए कुल 228 सीयू (कंट्रोल यूनिट) और 455 बीयू (बैलेट यूनिट) उपलब्ध हैं। मतदान प्रक्रिया की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 205 सीयू और 227 बीयू आवंटित की गई हैं, जिसमें सीयू और बीयू के लिए क्रमश: 20त्न और 30त्न रिजर्व भी शामिल है। प्रशिक्षण के लिए 23 सीयू और 23 बीयू मशीनों का उपयोग किया जाएगा। नगर निकायों की आवश्यकता के अनुसार, नगर पालिका बेमेतरा के 21 वार्डों के लिए 43 सीयूऔर 47 बीयू मशीनें आवंटित की गई हैं। अन्य निकायों में नवागढ़, साजा, देवकर सहित कुल 10 निकायों के लिए कुल 156 मतदान केंद्रों पर 205 सीयू और 227 बीयू मशीनों की व्यवस्था की गई है।

डमी वोटिंग मशीन से कराई वोटिंग

 नगर पालिका परिषद में नगरीय निकाय आम निर्वाचन अंतर्गत शहर के समस्त वार्डों में आमजनों को नगर पालिका की टीम द्वारा 11 फरवरी को होने वाली वोटिंग के बारे में जानकारी दी जा रही है। डमी वोटिंग मशीन की सहायता से लोगों के बीच जाकर इस प्रक्रिया को विस्तार से समझाया जा रहा है। मुय नगर पालिका अधिकारी कोमल ठाकुर ने लोगों को समझाने तथा शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने वार्डवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। कार्य का निरीक्षण करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा वार्ड नं 10 कोबिया पहुंचे और विस्तार से जानकारी ली।


अन्य पोस्ट