बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 फरवरी। सोमवार को भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी कल्पना योगेश तिवारी और अंजू बघेल सहित सभी प्रत्याशियों ने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। भाजपा जिला अध्यक्ष अजय साहू, अवधेश चंदेल, राजेंद्र शर्मा व प्रवीश रजक आदि उपस्थित रहे।
सुबह ग्राम नेवनारा स्थित मां चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना कर कल्पना योगेश तिवारी ने अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद योगेश तिवारी के नेतृत्व में हजारों समर्थकों के साथ बेमेतरा के लिए रवाना हुए। भाजपा के 14 अधिकृत प्रत्याशियों ने बाजे-गाजे और विशाल रैली के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी प्रत्याशियों को आशीर्वाद दिया और जिला पंचायत की सभी 14 सीटों पर जीत का विश्वास जताया। भाजपा प्रत्याशियों ने संकल्प लिया कि वे संगठन को मजबूत कर पार्टी की विचारधारा के अनुरूप क्षेत्र में सेवा कार्य करेंगे।
इस दौरान नामांकन भरने वाले भाजपा प्रत्याशी स्नेहलता पटेल, दिलीप सिंह ठाकुर, गायत्री नेताम, रश्मि देशलहरा, राजेश साहू, कमसुरत बघेल, देवी परमेश्वर वर्मा, प्रीति पटेल, हीरालाल साहू, खुशबू वर्मा, अंजनी कुमार चंदेल, राहुल टिकरिया मौजूद रहे।


