बेमेतरा

गुहा निषादराज जयंती समारोह हर्षोंल्लास से मनी
01-Feb-2025 7:29 PM
 गुहा निषादराज जयंती समारोह हर्षोंल्लास से मनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 1 फरवरी। भक्त शिरोमणि गुहा निषादराज जयंती समारोह जगह-जगह निषाद समाज द्वारा धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में डगनिया भिभौंरी परिक्षेत्र जिला बेमेतरा में भी निषादराज जयंती  कलश शोभायात्रा एवं रामचरित मानस गान के साथ हर्षोंल्लास से मनाई गई।

रामभक्त निषादराज जयंती समारोह की अध्यक्षता राजेंद्र पारकर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में  दानसिंह निषाद पूर्व प्रदेश महासचिव, पूर्व निषाद जिला अध्यक्ष गरियाबंद, एवं  मीना निषाद महिला प्रमुख नेतृत्व कर्ता एवं जिला संगठन रायपुर महानगर की सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहीं।  महानगर सक्रिय कार्यकारिणी सदस्यों में शशिकला निषाद, वंदना निषाद, सौम्या निषाद, हिना निषाद  उपस्थित रहीं।  इस अवसर पर ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट