बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 फरवरी। आगामी नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए कलेक्टरेट परिसर में आम नागरिकों के लिए डमी ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) रखी गई है, जहां नागरिक आकर डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को समझ रहे हैं। निर्वाचन शाखा के कर्मचारियों द्वारा आने-जाने वाले नागरिकों को ईवीएम से मतदान करने के तरीके की जानकारी दी जा रही है, जिससे नागरिकों में जागरूकता बढ़ रही है।
कर्मचारियों ने यह भी बताया कि इस बार प्रयोग की जाने वाली ईवीएम अन्य चुनाओं के इस्तेमाल होने वाली मशीन से थोड़ी अलग है। इस मशीन में वोट डालने के बाद पर्ची नहीं निकलती। एक ईवीएम में अधिकतम 13 उम्मीदवारों और एक नोटा के लिए विकल्प होता हैं। यदि किसी वार्ड में उम्मीदवारों की संख्या 13 से अधिक होती हैं तो अतिरिक्त ईवीएम जोड़ी जाएगी। हालांकि वर्तमान स्थिति में इसकी आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा यह भी विशेष रूप से बताया गया कि मतदाताओं को वोट डालने के बाद ईवीएम का एंड बटन नहीं दबाना होगा। केवल दोनों पदों के लिए वोटिंग बटन दबाने के बाद मतदान प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी।
अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए होगा ईवीएम
इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान ईवीएम के माध्यम से होगा। निर्वाचन अधिकारियों ने जानकारी दी कि मतदाताओं को दोनों पदों के लिए अलग-अलग बटन दबाने होंगे। पहले अध्यक्ष पद के लिए बटन दबाने पर हल्की बीप की आवाज आएगी और पार्षद पद के लिए बटन दबाने पर लंबी वीप सुनाई देगी, जो इस बात का संकेत होगा कि मतदान की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है।


