बेमेतरा
खडग़े, राहुल को भेजे पत्र में पूर्व विधायक छाबड़ा को बनाया कोप का भाजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 जनवरी विधानसभा चुनाव में करारी पराजय के बाद कांग्रेस में चल रही कलह स्थानीय चुनाव में चौखट तोडक़र बाहर आ गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल ने बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को कोप भाजन बनाते हुए कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को तीन पन्नों का पत्र भेजकर जिला अध्यक्ष एवं प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने का उल्लेख कर उस पीड़ा का बखान किया है, जो उन्हें हाल में हुई है।
72 वर्षीय बंशी पटेल के लिए अब पार्टी का सुरताल ठीक नहीं है। पत्र में अपने 50 साल की सेवा का साविस्तार उल्लेख करते हुए पटेल ने लिखा है कि उनके द्वारा सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिले की स्थिति की जानकारी लिखित में दी गई पर किसी का उत्तर नहीं आया। पार्टी की रीति-नीति के विरुद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। त्रिस्तरीय चुनाव के लिए पार्टी के राज्य प्रमुख के साथ हुई बैठक के अनुसार टीम का गठन किया।
छाबड़ा को समन्वयक नियुक्त कर किया अपमानित
पटेल ने कहा कि जिले में संगठन की उपेक्षा कर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को समन्वयक नियुक्त कर मुझे अपमानित करने का ढांचा तैयार किया गया, जिनकी संख्या राज्य में नगण्य है। वे राज्य में पार्टी में शीर्ष पद पर बैठे हुए कुछ स्वजातीय लोगों के साथ मिलकर उपकृत हो रहे हैं।
चुनाव में ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जो 6 वर्षों के लिए निष्कासित
उन्होंने आरोप लगाया कि बेमेतरा नगर पालिका में अध्यक्ष के लिए ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया है, जो हाल में छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित हुआ था। कुसमी नगर पंचायत में अध्यक्ष की टिकट उसे दे दी गई, जो भाजपा में टिकट के लिए कतार में था।
पत्र में कांग्रेस भवन निर्माण में पांच लाख 40 हज़ार की गड़बड़ी करने वाले के नाम का भी उल्लेख है। बंशी पटेल ने अंतिम तीन लाइन में लिखा है कि उन्होंने सोचा नहीं था कि जीवन में कांग्रेस में रहकर उन्हें यह दिन देखना पड़ेगा। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ अध्यक्ष पद छोडऩे की बात लिखते हुए पत्र की प्रति राहुल गांधी, सचिन पायलट, केसी वेणुगोपाल, दीपक बैज व भूपेश बघेल को भेजी गई है।
रविंद्र चौबे का नहीं किया जिक्र
पटेल ने अपने पत्र में पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे का किसी प्रकार से जिक्र नहीं किया है। कांग्रेस त्यागने वाले बंशी पटेल मूलत: साजा विधानसभा के निवासी हैं। उनके पत्र में पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे के नाम का कोई उल्लेख नहीं है। बहरहाल, चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। सियासी पारा चढऩे लगा है। टिकट वितरण में कार्यकर्ता आहत हो रहे हैं।


