बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा होने के बाद से कांग्रेस में रस्साकशी जारी है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष बंसी पटेल ने बुधवार को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इसका मुख्य कारण टिकट के वितरण में उनके समर्थकों को टिकट नहीं दिया जाना है।
अब उनके स्थान पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है। अब वर्तमान अध्यक्ष जिले के नगरीय निकाय, जिला पंचायत, जनपद के चुनाव को संपन्न करेंगे। गौरतलब हो कि पूर्व जिला अध्यक्ष बंसी पटेल और नगरीय निकाय बेमेतरा के कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी सुमन गोस्वामी के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद की स्थिति बनी हुई थी।
समर्थकों को टिकट नहीं मिलने से नाराज बंशी पटेल ने दिया इस्तीफा
यहां बंशी पटेल सुमन गोस्वामी को टिकट देने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन संगठन ने उनकी नहीं सुनी और सुमन गोस्वामी को टिकट दिया गया। जबकि पिछले दिनों ही बंशी पटेल ने सुमन गोस्वामी को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। इसके बाद सुमन गोस्वामी ने रायपुर संगठन में शिकायत कर निष्कासन को वापस कराया। अब पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
पूर्व में 4 साल तक रहे थे जिला अध्यक्ष
वर्तमान अध्यक्ष की नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति से की गई है। ज्ञात हो कि वर्ष 2014 से 2018 तक आशीष छाबड़ा जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के अध्यक्ष थे। उनके कार्यकाल में ही बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा सीटों को कांग्रेस ने वर्ष 2018 के चुनाव में जीता था। जिसमें स्वयं आशीष छाबड़ा भी बेमेतरा से विधायक निर्वाचित हुए थे। आशीष छाबड़ा ने विधायक बनकर भी बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। हमेशा से संगठन को सर्वोपरि मानने वाले व युवा नेतृत्व कर रहे आशीष छाबड़ा पूर्व में बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष सहित छात्र संघ अध्यक्ष एवं अन्य पदों पर भी कार्य करने का अनुभव रखते है जिसका लाभ कांग्रेस कमेटी को मिलेगा इसकी पूर्ण संभावना है। युवा नेतृत्व को कमान सौंपे जाने से बेमेतरा जिले के युवाओं में एक नई स्फूर्ति जगी है।
पूर्व विधायक को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर संगठन में एक राय
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को जिला अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर बेमेतरा जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं से प्रदेश नेतृत्व ने चर्चा की थी, जिसमें आशीष छाबड़ा को जिला अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर एकराय बनी थी। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बनाए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आशीष छाबड़ा को बधाई दी है।
पूर्व विधायक ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति जताया आभार
आशीष छाबड़ा ने वर्तमान जिला अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आशीष छाबड़ा के जिला अध्यक्ष बनने से फिर से एक बार कांग्रेस बेमेतरा जिले में बेहतर प्रदर्शन करेगी उनके नेतृत्व में युवा कांग्रेस से जुड़ेंगे। आशीष छाबड़ा ने सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं। ऐसे में लोग ज्यादा से ज्यादा संया में कांग्रेस से जुड़ेंगे और लोगों में जन सेवा के प्रति उत्साह भी बनेगा। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को बधाई देने वालों में जिले के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


