बेमेतरा
खिलोरा में खुली जेईई-नीट की नि:शुल्क कोचिंग
02-Feb-2025 3:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 2 फरवरी। जी नीट नि:शुल्क आवासीय कोचिंग का खिलोरा में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। मुय अतिथि कलेक्टर रणबीर शर्मा थे। कलेक्टर बेमेतरा तथा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त बच्चों को मन लगाकर कोचिंग क्लास में पढ़ाई कर के अपने मां-बाप के सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।
कोचिंग क्लास की पढ़ाई रोहित, गणेश, डॉ एकता पांडेय, चंद्रकांत साहू तथा अन्य सपोर्टिंग स्टाफ करायेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, सहायक संचालक एसपी कोसले, एपीसी भूपेन्द्र कुमार साहू, नवागढ़ एल एन बांधे, साजा निलेश चंद्रवंशी, बेरला अधेश उईके, बेमेतरा राजेन्द्र कुमार साहू, बेरला खोमलाल साहू, प्राचार्य संकुल प्रभारी खिलोरा, नीलेश सोनी, भारती घृतलहरे, ममता गुरूपंच, सोनी, पालकगण आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


