अरहर मूंग, उड़द, मूंगफली, सोयाबीन, चना, मसूर व सरसों उत्पादक नहीं ले रहे रूचि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 अप्रैल। ओन्हारी जिला के तौर पर पहचाने जाने वाले बेमेतरा जिला में रबी फसल सीजन के दौरान प्राईस सपोर्ट स्कीम सें अरहर मूंग, उड़द, मूंगफली, सोयाबीन, चना, मसूर व सरसों फसल की खरीदी के लिए सरकार ने पहल की है। इसके बाद भी जिले के 9 खरीदी केंद्रों मेें इन उपजों की खरीदी की बोहनी तक नहीं हुई है।
एक मार्च से प्रांरभ हुए 9 तरह के उपज को बेचने के लिए किसानों ने पंजीयन कराया है, लेकिन किसान बेचने के लिए खरीदी केन्द्र नहीं पहुंचे हैं। एक माह तीन से खरीदी केन्द्रों में किसानों का केवल इंतजार किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार ने 20 जनवरी को खरीफ फसल सीजन में धान खरीदी के तर्ज पर रबी फसल सीजन में चिन्हित किए गए अरहर मूंग, उड़द, मूंगफली, सोयाबीन, चना, मसूर व सरसो की खरीदी समर्थन मूल्य पर प्रदेशभर में 1 मार्च खरीदी शुरू करने की घोषणा की थी। योजना के सामने आते ही जिला के 2180 किसानो ने कुल 2 लाख 53 हजार 8़28 हेक्टेयर रकबा का फसल बेचने के लिए पंजीयन कराया है। जिला के पंजीयन कराने वाले किसानों को बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लाक के 9 खरीदी केन्द्र में जाकर उपज बेचना था। जिला के प्राथमिक सेवा सहकारी समिति दाढ़ी के साथ खंडसरा, नवागढ़, थानखहरिया, ठेलका, साजा, परपोड़ी देवरबीजा व बेरला में किसानों को अरहर, चना, उडद व अन्य चिन्हित फसल बेचना था।
अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, सोयाबीन तथा रबी फसल 2025 -26 की फसल सरसों का उपार्जन 15 फरवरी से 15 मार्च तक और रबी फसल 2025 -26 की फसल चना, मसूर का उपार्जन 1 मार्च से 30 मई तक किया जाना है। इस आदेश के बाद जिले के चिन्हित 9 खरीदी केन्द्रों में प्रचार-प्रसार व बैनर पोस्टर लगाने के साथ आवश्यक संसाधन जुटाकर किसानों के आने का इंतजार 50 दिनो सें किया जा रहा है लेकिन आज तक किसान चिन्हित फसल बेचना तो दूर देखने के लिए केंद्रों में तक नहीं पहुंच रहे हैं।
अब तक केवल खर्च हुए, आवक नहीं
जिले के सभी 9 खरीदी केंद्रों में आईटी एवं नॉन आईटी अधोसंरचना उपलब्ध कराया गया गया है। केन्द्रों में उपज खरीदी के लिए बकायदा कंप्यूटर, प्रिटंर, यूपीएस, मोबाईल, टेंबलेंट, इंटरनेंट कनेक्शन फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा, माइश्चर मीटर, कर्मचारी, डांटा इंट्री आपरेटर, गुणवत्ता परीक्षक, अर्धकुशल और कुशल श्रमिकों की व्यवस्था की गई है। इनके साथ हाई स्पीड इंटरनेशनल कनेक्शन, बिजली सप्लाई व जनरेटर के साथ चिन्हित किए गए सात बिन्दुओं का पालन करते हुए खरीदी केन्द्र में व्यवस्था की गई है।