‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 फरवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह समापन समारोह में आम नागरिकों में यातायात जागरूकता लाने के लिए लोगों को यातायात नियम, सुरक्षा एवं यातायात से जुड़ी जानकारी नुक्कड़ नाटक एवं गीत के माध्यम से स्कूल के बालक-बालिकाओं के द्वारा दिया गया। यातायात कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन समारोह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू की अध्यक्षता में किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रणबीर शर्मा थे। विशेष अतिथि अति.पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, आरटीओ अधिकारी अरविन्द भगत, उप संचालक अभियोजन अधिकारी कंचन पाटिल, एसडीओपी मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, कौशिल्या साहू, सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष दिनेश दुबे, श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला थे।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के समापन पर कहा कि जिले के प्रत्येक नागरिकों को एक जिम्मेदार नागरिक बनकर यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करने। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि सडक़ दुर्घटना से बचाव के लिए सावधानी ही एक मात्र उपाय हैं, इसलिए यातायात के नियमों का हमेशा पालन करने एवं अधिक से अधिक हेलमेट धारण कर पुलिस का सहयोग करें, जिससे सडक़ हादसों के दौरान संभावित हेलमेट नहीं पहनने के कारण हो रही मौतो को रोका जा सके।
जिला परिवहन अधिकारी अरविन्द भगत ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से ही जीवन सुरक्षित रहता है। जीवन अनमोल है, इसके महत्व को समझें। हमेशा यातायात नियमों का पालन करें। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह कार्यक्रम के दौरान यातायात जागरूकता से संबंधित प्रदर्शनीय तथा स्लोगन, निबंध, चित्रकला पेंटिंग एवं रंगोली का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
सभी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कलेक्टर रणबीर शर्मा को स्मृति चिन्ह व पौधा भेंट किया। समाप्ति पर यातायात प्रभारी उप निरीक्षक प्रवासी यादव ने आभार व्यक्त किया। संचालन महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे के द्वारा किया गया।
स्लोगन, निबंध, चित्रकला एवं पेंटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन
स्लोगन, निबंध, चित्रकला पेंटिंग, एवं रंगोली का प्रतियोगिता में रूचि गायकवार्ड कक्षा 10वीं, चांदनी साहू कक्षा 9 वी, नीशु अनंत कक्षा 9वी, आकांक्षा वर्मा कक्षा 9वी, श्रेजल ध्रुव कक्षा 11वीं, हेमशंकर सिन्हा कक्षा 8वी, हाना वर्मा कक्षा 9वी, हर्षिता कक्षा 10 वी, तरूण साहू कक्षा 11 वी, प्रज्ञा सिन्हा कक्षा 11वी, नागेश वर्मा कक्षा 11वीं, नंदनी साहू कक्षा 8वीं, भुनेश्वरी निषाद, लिलेन्द्र निषाद, भावना साहू, आरती साहू कक्षा 11वीं, ज्योति यदु, पूर्णिमा निषाद कक्षा 12 वीं एवं अन्य का कार्य उत्कृष्ट रहा।
घायलों की मदद करने वालों का सम्मान
सडक दुर्घटना में आहत व्यक्तियों की मदद करने वाले हरीश कुमार चौहान, रोमन पांडे, धीरज साहू, गणेश वैष्णव, कुलेश्वर चंद्राकर, मुकुल धुरंघर, राजेश यादव, गोविंद साहू, रामकृषण साहू, भूपेन्द्र वर्मा, रोहित निषाद, मनीष शुक्ला, दीपक मिश्रा, नकुल निषाद, चेलाराम साहू, चंद्रशेखर यादव, ब्रिजेश सोनी, हरिशंकर महिलांग, संतोष मांडले, बिंगेश्वर साहू, राजेश वर्मा, प्रकाश मानिकपुरी, गुलशन सिंग, मो. जाहिर, चिंता कोशले, ईरुफान खान, एवं अन्य को सम्मानित किया गया।
नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भैंसा से शशि यादव, नंदनी साहू, रिंकी साहू, अनिता यादव व साथी एवं ज्ञानोदय पब्लिक स्कुल से चंदन कुमार, शौर्य अग्रवाल, मेघा वर्मा, योगिता वर्मा व साथी, इंडियन पब्लिक स्कूल के बालक-बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटक एवं गीत के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक करने का विशेष प्रयास किया।
स्पर्धा के आयोजन में सहयोग करने वाले सम्मानित
उपरोक्त विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन में शिक्षक एवं शिक्षिका से युवराज सिंह पटेल, कविता वाजपेयी, रेखा सोनी, सपना तिवारी, सावित्री शर्मा, पीएस राजपूत, सरला पांडेय, दुर्गा मानिकपुरी, अंकित निर्मलकर, गिरधारी लाल सिन्हा आचार्य, प्रतिभा, हरिश साहू, डालेश्वरी साहू, चंदनू से किशोरी लाल शर्मा, कंडरका से राजेन्द्र कुमार झा एवं अन्य को सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक प्रवासी यादव, सउनि भलेतिनूस पन्ना, प्रधान आरक्षक दुष्यंत ठाकुर, खोमलाल साहू, दौलत वर्मा, आरक्षक पारसमणी साहू, राजेश साहू, आशीष तिवारी, राजेश राजपूत, बसंत यादव, मुकेश राजपूत सहित अन्य स्टाफ को सम्मानित किया गया।