बेमेतरा
नवागढ़ , मारो व दाढ़ी में भी अवैध संचालन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 अप्रैल। राज्य सरकार ने मदिरा प्रेमियों के लिए शराब दुकान के समीप चखना सेंटर में पीने की सुविधा प्रदान की है। अब 31 मार्च को ठेका समाप्त होने के बाद भी चखना सेंटरों का अवैधानिक रूप से संचालन हो रहा है। जिले के नवागढ़, दाढ़ी व मारो में भी चखना सेंटर निर्धारित ठेका अवधि के बाद संचालित हो रहा है।
शर्तों के विपरीत चल रहे चखना सेंटर
आबकारी विभाग ने चखना सेंटर चलाने वालों को सुविधा देने की शर्त रखी थीं। नवागढ़ विधानसभा में किसी भी चखना सेंटरों ने नियमों का पालन नहीं किया गया। शर्त में था कि स्वच्छता ध्यान रखा जाएगा, एरिया कवर्ड होगा, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी, एसी, पंखा, सहित सुविधा दी होगी। फर्नीचर, टायलेट, एग्जास्ट फेन फायर सिस्टम की व्यवस्था होगी। इन सेंटरों की तस्वीर बता रही है कि मदिराप्रेमियों को कितनी सुविधा दी गई। आबकारी विभाग के संरक्षण में किसी भी शर्त या मापदंड का पालन नहीं करते हुए संचालन किया गया।
प्रशासनिक महकमे में मचा हडक़ंप
नवागढ़ में सुबह चखना सेंटर से मिली तस्वीर के बाद जब कलेक्टर को जानकारी के लिए मैसेज किया गया।
एसडीओपी बेमेतरा और नवागढ़ थाना प्रभारी से चखना सेंटर वालों का रिकॉर्ड पूछा गया। करीब सात काल के बाद आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा ने मोबाइल रिसीव किया और जवाब में कहा कि चखना सेंटर बंद करने को कहा गया है। एक अप्रैल को बंद क्यों नहीं हुआ, यह सवाल सुनते ही आबकारी अधिकारी ने बोलना ही बंद कर दिया।


