बेमेतरा

धोखाधड़ी, महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में जल्द करें कार्रवाई-एसएसपी
04-Apr-2025 3:05 PM
धोखाधड़ी, महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में जल्द करें कार्रवाई-एसएसपी

वीसी से राजपत्रित अधिकारियों व थाना चौकी प्रभारियों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 अप्रैल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के राजपत्रित अधिकारियों, थाना चौकी प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में थानों में पंजीबद्ध धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट व महिलाओं और बच्चों से संबंधित प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करने तथा धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के प्रकरणों में फरार आरोपियों के विरूद्ध 173 (8) जाफौ के मामलों में शीघ्र विवेचना पूर्ण कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिये।

साहू ने म्यूल अकाउंट धारकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने और ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, साइबर क्राइम, और सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक करने के निर्देश दिए। तथा थाना और चौकी में लंबित अपराधों, मर्ग, गुम इंसान और लंबित शिकायतों के शीघ्र निपटारे की आवश्यकता पर बल दिया। अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवाओं और अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसएसपी ने सायबर प्रहरी अभियान और त्रिनयन एप के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ‘सशक्त एप’ के माध्यम से वाहनों की चेकिंग कार्यवाही को प्रभावी बनाने पर जोर दिया। इसके साथ ही, स्मार्ट और हाईटेक पुलिसिंग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। उन्होंने ने कम्यूनिटी पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण पर ध्यान देने के साथ-साथ मजबूत सूचना तंत्र विकसित करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए।

एसएसपी ने विजिबल पुलिसिंग और चेकिंग अभियान को सक्रिय करने की बात कही। इसके अलावा, चोरी और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त, पेट्रोलिंग और काम्बिंग गश्त करने के निर्देश दिए गए। सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।

उन्होंने महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों के निराकरण के लिए ‘ऑपरेशन मुस्कान’ चलाने का भी निर्देश दिया गया। संपत्ति संबंधी अपराधों के आदतन आरोपियों पर पैनी नजर रखने और सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सोशल मीडिया पर सतत निगाह रखने और अधिकारी,कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के साथ कानून और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

 विशेष अभियान चलाकर स्थायी वारंट की तामिली किये जाने, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने निर्देश दिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, निरीक्षक रोशन लाल टोड्रे, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, स्टेनो सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन, एसएसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे,प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।


अन्य पोस्ट