बेमेतरा

100 से अधिक लोगों के आधार कार्ड खंगाले, पूछताछ भी
31-Mar-2025 3:17 PM
100 से अधिक लोगों के आधार कार्ड खंगाले, पूछताछ भी

सशक्त एप से घुमंतू, किराएदारों व मुसाफिर पर पुलिस की नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 31 मार्च।  जिला पुलिस ने अब घुमंतु, किरायेदार और मुसाफिरों पर अपनी पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस उनकी पहचान करने आधार कार्ड को भी बारीकी से खंगाल रही है, ताकि शहर में शांति व्यवस्था कायम रहें।

संपत्ति संबंधी अपराध को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिला पुलिस ने सशक्त एप बनाया है, जिसके माध्यम से वाहनों का चेकिंग कर गुम व चोरी हुए वाहनों की पतासाजी की जा रही है। वहीं समाधान ऐप में किराएदारों का मकान मालिक के माध्यम से और होटल, लॉज संचालकों द्वारा वहां ठहरने वालों का डाटा अपलोड कराने संबंधित थानों को निर्देश दिए हैं। इसका परिपालन करते हुए अब तक जिले के विभिन्न थाना व चौकी पुलिस कर्मियों द्वारा 100 से अधिक घुमंतु, डेरा, किराएदार व अन्य मुसाफिर की आधार कार्ड मिलान कर चेकिंग कार्रवाई की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साहू ने संदिग्ध लोगों की सूचना थानों में देने कहा है। साथ ही मकान मालिकों को बाहरी व्यक्तियों की सूचना मकान किराए में देने के पहले थाने में नोट कराने की हिदायत दी गई। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि बाहरी व्यक्तियों को किराए में मकान देने से पहले सूचना अनिवार्य रूप से थाना में नोट कराएं।


अन्य पोस्ट