बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 अप्रैल। नेशनल हाईवे में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। रांका में अज्ञात वाहन चालक ने पैदल चल रहे व्यक्ति को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ग्राम ओडिय़ा में हुए सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई एवं घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे में ग्राम रांका के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से उत्तरप्रदेश से आए मजदूर की मौत हो गई। मृतक बलवत चैवन्सी 45 साल को सिमगा बेमेतरा मार्ग में ढाबा के पास अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मजदूर था, जो यूपी से आकर सुयश फ्यूल कंपनी में काम करता था। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिवार वालो को सौंप दिया।
ज्ञात हो कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बेमेतरा सिमगा मार्ग में ग्राम रांका के ढाबा के पास रविवार की रात में ग्राम झलमला से पैदल कुरूद रोड रांका जा रहा था कि अज्ञात वाहन चालक ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रार्थी दिनेश कुमार की रिपोर्ट पर प्रकरण कायम कर जांच पर लिया है।
वाहन ने बाइक सवार की मारी टक्कर, मौत
नेशनल हाईवे में कवर्धा मार्ग में खंडसरा चौकी क्षेत्र ग्राम ओडिय़ा के जांता मोड़ में रविवार की शाम बाइक सवार दो युवक को अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी, जिससे बाइक में सवार अशोक दोहरे व राम निहाल दोहरे गिर गए। हादसे में दोनों को गंभीर चोट पहुंचा थी। परिजनों व लोगों की मदद से दोनों को कवर्धा के निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया था।
कवर्धा के डॉक्टर की सलाह पर अशोक दोहरे को उपचार के लिए रायपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया है। मृतक के शव का जिला अस्तपाल में पीएम कराया गया जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घायल का उपचार किया जा रहा है।


