बेमेतरा

मालवाहक की चपेट में महिला की मौत, पति जख्मी
04-Apr-2025 4:19 PM
मालवाहक की चपेट में महिला की मौत, पति जख्मी

बेमेतरा, 4 अप्रैल। नेशनल हाईवे में ग्राम कठिया के पास कठिया निवासी दंपति को अज्ञात मालवाहक वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इससे मौके पर ही महिला मौत हो गई, वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गए। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को टीकूराम साहू अपनी मोटर सायकल पर पत्नी दिनेश्वरी साहू को बैठाकर ग्राम कठिया से रांका जा रहे थे कि दोनों गांव के मध्य सिमगा की ओर से आ रहे भारी मालवाहक वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दी। इससे बाईक सवार साहू दंपति दोनों गिर गए। 

हादसे में टीकूराम साहू के सिर, हाथ, पैर में चोट पहुंची, वहीं उसकी पत्नी दिनेश्वरी साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतका के शव को मरच्युरी में रखा गया है। 

बताया गया कि दंपत्ति कपड़ा खरीदने के लिए रांका जा रहे थे कि दुर्घटना के शिकार हो गए । पुलिस ने प्रार्थी तुकेश्वर साहू की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है।

5 दिन में दूसरी मौत
बताना होगा कि नेशनल हाईवे में बीते 30 मार्च की रात में ग्राम झलमला से रांका के मध्य ढाबा के पास रात में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यूपी के मजदूर की मौत हुई थी। वही इसी एनएच पर कवर्धा मार्ग में ग्राम ओडिय़ा के पास 30 मार्च को हुए सडक़ दुर्घटना में उपचार के बाद रायपुर रेफर करते समय दम तोड़ दिया था।
 


अन्य पोस्ट