बलरामपुर

पेड़ पर कट्टे से फायरिंग करते वीडियो फैला, जांच
06-Oct-2025 10:02 PM
पेड़ पर कट्टे से फायरिंग करते वीडियो फैला, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 6 अक्टूबर। जिले के सनवाल थाना क्षेत्र के डूमरपान गांव से एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक खुलेआम देसी कट्टे से पेड़ पर फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है।

बताया जा रहा है कि वीडियो में फायरिंग करने वाला युवक है। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर युवक ने इस तरह खुलेआम हथियार चलाने की हिम्मत कैसे की।

इस संबंध में जब थाना प्रभारी सनवाल से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि वीडियो पुरानी है या हाल की और इसमें दिखाई देने वाला व्यक्ति कौन है।

पुलिस का कहना है कि यदि जांच में वीडियो सही पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट