बलरामपुर

परिवहन जांच चौकी धनवार में कर्मियों से मारपीट, नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
06-Oct-2025 10:20 PM
परिवहन जांच चौकी धनवार में कर्मियों से मारपीट, नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 6 अक्टूबर। परिवहन जांच चौकी धनवार में शासकीय कर्मचारियों से मारपीट करने के मामले में बसंतपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों एवं एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार 4 अक्टूबर की रात लगभग 10.10 बजे परिवहन उपनिरीक्षक भूषण ध्रुव अपने हमराह अधिकारियों उप निरीक्षक सिद्धार्थ पटेल, प्र.आर. कौशल साहू आदि के साथ आर.टी.ओ. बेरियर में ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान आरोपी घदन यादव, कैलाश यादव, उपेंद्र उर्फ गोलू यादव तथा अन्य पाँच अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और पूर्व के विवाद को लेकर कर्मचारियों से वाद-विवाद करने लगे।

आरोपियों ने आर.टी.ओ. कार्यालय में घुसकर परिवहन स्टाफ के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की। उन्होंने परिवहन निरीक्षक महेन्द्र सिंह कुलदीप के कमरे में भी घुसकर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए अपशब्द कहे और हाथापाई की। घटना की सूचना पर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 121, 132, 221, 191(2), 296, 331(6) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

जांच में यह तथ्य सामने आया कि घटना के पीछे 01 जनवरी 2025 की एक पुरानी रंजिश थी। उस समय आरोपी चंदन यादव ने अपने वाहन को बेरिकेड से तेज गति में ऊपर बढ़ा दिया था, जिससे विवाद हुआ था। उसी रंजिश के चलते आरोपियों ने एक राय होकर पुन: हमला किया।

पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी कैलाश यादव , उपेंद्र उर्फ गोलू यादव, रंजन रवि एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इसके अतिरिक्त, आरोपी अर्जुन यादव जमुई बसंतपुर को भी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट