बलरामपुर

प्रेमिका से मिलने गए युवक से मारपीट, 2 आरोपी गिरफ्तार
29-Sep-2025 8:55 PM
प्रेमिका से मिलने गए युवक से मारपीट, 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 29 सितंबर। थाना चलगली पुलिस ने युवक को रस्सी से बांधकर मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी सुभय आयम मुरका ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24-25 सितम्बर की दरम्यानी रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने ग्राम अलका गया था। इस दौरान आरोपी लहन सिंह धुर्वे  एवं रामरुप दोनों निवासी ग्राम अलका, ने उसे पकड़ लिया और रस्सी से हाथ बांधकर डंडे से मारपीट की।

शिकायत पर थाना चलगली में धारा 296, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।


अन्य पोस्ट