बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 6 अक्टूबर। साइबर ठगी और म्यूल खातों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना राजपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना राजपुर पुलिस के अनुसार, पुलिस मुख्यालय रायपुर और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देश पर सायबर ठगी के मामलों में जांच की जा रही थी। जांच के दौरान राजपुर निवासी विशाल पैकरा के विभिन्न बैंक खातों — भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक और यूनियन बैंक में संदिग्ध लेन-देन पाए गए। बारीकी से जांच करने पर कुल 9,45,787 के ऑनलाइन ठगी कर अवैध लेनदेन किए जाने की पुष्टि हुई।
आरोपी विशाल पैकरा ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी आशीष वर्मा के कहने पर अलग-अलग राज्यों से ठगे गए रुपये अपने खातों में मंगवाता था। इसके बाद कमीशन काटकर शेष राशि राजपुर के सीएससी सेंटर से क्यूआर कोड के माध्यम से आशीष वर्मा के खाते में ट्रांसफर करता था।
प्रकरण में आरोपी विशाल पैकरा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी आशीष वर्मा फरार था।
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और सायबर सेल की सहायता से आरोपी की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। अंतत: टीम ने आरोपी आशीष वर्मा को मनेंद्रगढ़ से गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।


