बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,3 अक्टूबर। विजय दशमी के अवसर पर नगर में भव्य रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर के महुआ पर स्थित हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भीड़ उपस्थित रही।
राजपुर के महुआ पर स्थित हाई स्कूल मैदान में भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देर शाम करीब सात बजे मां महामाया प्रांगण से राम लक्ष्मण सीता एवं हनुमान की पूजा अर्चना के पश्चात राम लक्ष्मण हनुमान एवं सीता बने बच्चों को हाई स्कूल मैदान में लाया गया, जहां राम लक्ष्मण सीता एवं हनुमान जी की आरती पश्चात रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन संपन्न किया गया।
महुआपारा हाई स्कूल मैदान में आयोजित रावण दहन के कार्यक्रम में घंटों तक भव्य आतिशबाजी की गई, जिसके पश्चात लगभग 70 फीट के रावण को जलाया गया। रावण दहन कार्यक्रम को स्वरूप देने के लिए हिंदू युवा मंच के बच्चों ने अपनी पूरी मेहनत एवं लगन के साथ 70 फीट की रावण तैयार किया गया था। रावण दहन कार्यक्रम में राजपूर सहित आसपास के दूर दराज से हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक संजय सिंह अध्यक्ष सुरेश सोनी शिवनाथ यादव आकाश अग्रवाल धरम सिंह सावंत त्रिपाठी सहित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हिंदू एकता युवा मंच के यश अग्रवाल, आयुष जायसवाल, आदित्य विभु जायसवाल, अनुभव गुप्ता,पंकज ठाकुर,मंत्र गोयल, कवच गोयल,मयंक गोयल ,अर्पित दुबे,निशांत गुप्ता, वंश अग्रवाल ,अनंत अग्रवाल,आर्यन सिंह,यश सोनी,नमन बंसल, अक्षत दुबे,लक्ष्या पाण्डेय (चीकू), समर्थ गुप्ता, रौनक गुप्ता, हनी सिंह, मनी सिंह, डुग्गू गोयल एवं अन्य सहयोगियों के विशेष योगदान रहा।पुरे कार्यक्रम का संचालन राजा सिंह ने किया।


